उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
पिता की डांट से क्षुब्ध कक्षा आठ का छात्र घर से हुआ लापता
जगम्मनपुर। पिता के द्वारा डांटे जाने से क्षुब्ध कक्षा आठ का 15 वर्षीय छात्र पंकज घर से साइकिल लेकर लापता हो गया।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मड़ैया अंगदेला निवासी विमलेश रजक का 15 वर्षीय पुत्र पंकज कक्षा आठ का छात्र है। कल बुधवार की शाम विमलेश द्वारा अपने पुत्र पंकज को किसी कारण से डांट दिया। जिससे नाराज होकर गुरुवार की सुबह सात बजे स्कूल जाने के बहाने वह साइकिल लेकर निकल गया और देर रात तक वापस नहीं आया। लापता पंकज के खोज में आए उसके परिजनों ने बताया कि वह लाल शर्ट पहने कंधे पर स्कूली बस्ता लटकाए है एवं साइकिल में क्रिकेट का बल्ला बांधे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक पंकज का कोई सुराग नहीं मिल सका है।