ई-रिक्शा चालक को मॉस्क न लगाने पर टोका तो दरोगा को मारा थप्पड़

लखनऊ। राजधानी में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इसके बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। सुभानी खेड़ा में पीजीआई कोतवाली में तैनात दारोगा चंद्रकांत मिश्र ने एक ई-रिक्शा चालक को मास्क नहीं लगाने पर टोका तो उसने अभद्रता शुरू कर दी। यही नहीं आरोपित चालक ने दारोगा को थप्पड़ जड़ दिया। इंस्पेक्टर पीजीआई आनंद शुक्ला के मुताबिक दारू का सिपाही उदय भान और धीरेंद्र के साथ सुभानी खेड़ा में चेकिंग कर रहे थे इस बीच तेलीबाग से कैंट की तरफ एक ई रिक्शा चालक बिना मास्क के जा रहा था। दारोगा ने उसे रोका और मास्क नहीं लगाने पर टोका। इस पर ई रिक्शा चालक नाराज हो क्या और अभद्रता शुरू कर दी। सिपाहियों ने उसे शांत कराने की कोशिश की तो वह हाथापाई पर उतारू हो गया।
दारोगा ने जब विरोध किया तो आरोपित ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने आरोपित चालक रामनरेश को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपित के खिलाफ महामारी अधिनियम और सरकारी कर्मचारी पर हमला करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उधर, गुडंबा थाने में एक प्रधान प्रत्याशी के खिलाफ कोविड-19 टो काल का उल्लंघन करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है इंस्पेक्टर फरीद अहमद के मुताबिक पैकरा मऊ गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी मोहम्मद रेहान के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। प्रधान प्रत्याशी बिना अनुमति रैली निकालने की तैयारी में थे। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है। इसके साथ ही बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान भी किया गया।