ग्राम शाजापुर में शराब पकड़ने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट
कालपी। शनिवार दोपहर अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी जिसमें एक सिपाही को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा प्रशासन घटना की जांच की बात कही है।
सूत्रों की मानें उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र स्थित ज्ञानभारती पुलिस चौकी के सिपाही राजकमल तथा महावीर सिंह क्षेत्र के ग्राम शाजापुर में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर गए थे लेकिन तलाशी के दौरान वहां कुछ भी नहीं मिला था लेकिन सिपाही वहां पर मौजूद एक युवक को पकड़कर लाने लगे जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ मारपीट कर दी जिसमें सिपाही महावीर सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। सिपाहियों के साथ हुई मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अमित प्रताप सिंह ने घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं सिपाहियों के ऊपर हमले की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गांव में दबिश दी है लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए थे। वहीं चौकी इंचार्ज ने बताया कि शराब के अभियान में सिपाही गए हुए थे तथा शराब भी पकड़ी गई थी। इसी दौरान महिलाएं सामने आ गई। मामले की जांच उच्चाधिकारी कर रहे हैं।