लगभग 18 दिन से गायब वृद्ध का शव कुंए तैरता हुआ मिला
जालौन। मलकपुरा निवासी वृद्ध पिछले 18 दिन से लापता था। खेत पर जाने की बात कहकर लापता हुए वृद्ध का शव शनिवार की सुबह बंगरा मार्ग पर सुढ़ार के पास स्थित कुंए से बरामद हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों के अनुसार वृद्ध की मानसिक हालत ठीक नहीं थी।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलकपुरा निवासी फूलशाह (68 वर्ष) पुत्र भैरव सिंह 23 फरवरी को खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। जब देर शाम तक वह घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी। तीन दिनों तक नाते रिश्तेदारी और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी जब उनका कुछ पता नहीं चला तब पुत्र अच्छेलाल ने पिता के लापता होने की सूचना 26 फरवरी को कोतवाली पुलिस को दी थी। इसके बाद 18 दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार की सुबह बंगरा मार्ग पर सुढ़ार के पास स्थित खेत में काम करने वाली लेबर जब जखेरा कुंआ पर पहुंची तो कुंए में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला जिसकी सूचना मजदूरों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार, एसएसआई आनंद सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने ग्रामीणों की मदद से वृद्ध के शव को कुंए से बाहर निकलवाया। इसके बाद जब शव की शिनाख्त कराई गई तो उक्त शव मलकपुरा निवासी फूलशाह का निकला। पुलिस ने फूलशाह के परिजनों को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ग्रामीणों के अनुसार फूलशाह की मानसिक स्थिति कमजोर थी। उक्त संदर्भ में कोतवाल रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।