अवैध रूप से गिट्टी व मौरंग का परिवहन कर रहे 17 ट्रकों को किया गया सीज

कालपी (कुलदीप मिश्रा)। बीती रात्रि उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने प्रशासनिक अमले के साथ अवैध रूप से गिट्टी व मौरंग का परिवहन कर रहे 17 ट्रकों को सीज कर पुलिस सुरक्षा में कालपी मंडी समिति में खड़ा कराया गया।
प्रशासन द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही के बाद भी बिना रॉयल्टी के अवैध गिट्टी मौरम का परिवहन बेरोक टोक जारी है। बीती रात्रि उपजिलाधिकारी ने ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विवेक कुमार समेत प्रशासनिक अमले के साथ हाईवे पर चेकिंग के दौरान 4 ट्रक मोरम बिना रॉयल्टी के तथा 3 ट्रक मोरम ओवरलोड ट्रक पकड़े गये तथा इस दौरान 10 ट्रक गिट्टी बिना रॉयल्टी के पकड़े गये सभी 17 ट्रकों को सीज कर कालपी पुलिस की सुपुर्दगी में कालपी गल्ला मंडी में खड़ा कराया गया। प्रशासन की इस कार्यवाही से ओवरलोड परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के मुताबिक जिला प्रशासन के निर्देश पर यह अभियान चलता रहेगा।