रोक के बावजूद जनपद में बेख़ौफ़ बिक रहा तम्बाकू मिश्रित गुटखा

उरई (कुलदीप मिश्रा)। जिले में तम्बाकू मिश्रित गुटखा का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ा है जबकि पिछले दिनों सर्वोच्च न्यायालय ने एक आदेश पारित किया था कि तम्बाकू मिश्रित गुटखा की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाई थी लेकिन स्थानीय प्रशासन की मदद से गुटखा कारोबारी तम्बाकू मिश्रित गुटखा की बिक्री खुले आम धड़ल्ले से कर रहे है।
जिले में ऐसे एक दर्जन से अधिक तम्बाकू मिश्रित गुटखा की बिक्री की जा रही है जिसमें प्रमुख रूप से गणेश गुटखा, राज गुटखा, ताजा गुटखा, मौजी गुटखा, महाकाल गुटखा, आरएस गुटखा आदि है जिनको तम्बाकू मिश्रित गुटखा बाजार में पकड़ बनाए हुए है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो तम्बाकू मिश्रित गुटखा से कैंसर रोगियों की तादाद बहुत बढ़ी है। तम्बाकू मिश्रित गुटखा का सेवन जो लोग करते है वह उसके आदी हो जाते है जिसकी वजह से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है कैंसर का रोगी होने पर वह आर्थिक व शारीरिक रूप से टूट जाता है यही नहीं समाज से भी दूर हो जाता है।
इसके बावजूद गुटखा माफिया अवैध धंधे को अधिक मुनाफे के कारण फलने फूलने दे रहे है स्थानीय खाद्य विभाग को भली भांति मालूम है कि कौन का तम्बाकू मिश्रित गुटखा का ब्रांड कहां बनाया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद वह कुंभकर्णी नींद में सो रहा है जो आमजन के लिए बेहद घातक है। कोंच रोड मधुवन विला शादी सभागार के पास एवं राठ रोड मंडी गेट के पास झांसी रोड मिजपा स्कूल के पास अजनारी रोड और तुलसीनगर ऐसे स्थान है जहां तम्बाकू मिश्रित गुटखा का बड़ा बाजार है इसमें कई बड़े माफिया भी हो गए है।
खाद्य विभाग के मुखिया डॉक्टर जतिन कुमार ने कहा कि तम्बाकू मिश्रित गुटखा की बिक्री की सूचना नहीं है यदि गुटखा निर्माण तम्बाकू मिश्रित होने की सूचना मिलती है तो कार्रवाई होगी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराया जाएगा। अपर जिलाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि अवैध तम्बाकू मिश्रित गुटखा के निर्माण में पूर्णतया प्रतिबंध लगेगा इसके लिए खाद्य विभाग को दिशा निर्देश दे दिए गए है।