डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तत्वावधान में 13 को मनाया जाएगा फूल होली मिलन समारोह : जिलाध्यक्ष
गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी खेली जाएगी फूलों की होली

उरई (कुलदीप मिश्रा)। पत्रकारों के संगठन डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब द्वारा आगामी 13 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले के अधिकारी वर्ग से लेकर, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, समाजसेवी सहित अन्य लोग सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन जालौन रोड स्थित जानकी पैलेस उत्सव ग्रह में किया जाएगा।
विवरण में बताते चलें कि डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब द्वारा होली के पर्व पर मिलन समारोह का आयोजन विगत दो वर्षों से किया जा रहा है। विगत वर्षों में हुए भव्य कार्यक्रम की तरह इस वर्ष भी फूल होली मिलन समारोह भव्य तरीके से मनाया जाएगा। रंगों से इतर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब हर वर्ष फूलों से होली मनाता आ रहा है। इस वर्ष भी फूलों से होली मनाए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज राजा व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन जालौन रोड स्थित जानकी पैलेस में किया गया है। फूलों से होली खेलने के साथ साथ सभी साथियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि रंगों के इस महापर्व को शांतिपूर्ण ढंग से आपसी मेलजोल के साथ मनाया जाए।