सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा विकास भवन स्थित मंदिर प्रांगण में शांति पाठ का किया गया आयोजन
महाकुंभ प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर्व पर भगदड़ के दौरान मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

उरई। आज दिन गुरुवार 30 जनवरी को सेवानिवृत्त कर्मचारी एव पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष हरगोविंद दयाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संगठन कार्यालय विकास भवन उरई में हुई संचालन अंगद सिंह राजावत ने किया। बैठक में एजेंडानुसार बिंदुओं पर चर्चाएं हुई जिन्हें आज की कार्यवाही में अंकित किया गया।
बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर महाकुंभ प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर्व पर भगदड़ हादसे में दिवंगत पुण्यात्माओं की महा शांति हेतु पेंशनरों द्वारा पुरोहित श्री शैलेन्द्र जी सहित विकास भवन स्थित मंदिर प्रांगण में शांति पाठ कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि हवन पाठ में ईश्वर से हवन आहुति देकर प्रार्थना की गई कि ईश्वर दिवंगत पुण्यात्माओं को महा शांति देते हुए प्रभावित परिजनों को धैर्य प्रदान करें।
हवन श्रद्धांजलि कार्यक्रम में झार्गोबिंद दयाल श्रीवास्तव, अंगद सिंह राजावत, रामेश्वर दयाल कुशवाहा, नानक चंद राजपूत, अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रहलाद, मंगल सिंह निरंजन, शिवनाथ कुशवाहा, गीता पंचाल, शोभा शर्मा, अखिलेश खरे, अनिल कुमार याज्ञिक, आशुतोष मिश्रा, जयराम कुशवाहा, हरिराम ओमरे, सुल्तान अलम खान, सुंदर लाल द्विवेदी, डॉ राम प्रकाश द्विवेदी, मोतीलाल प्रजापति, दयाशंकर वर्मा, राम शंकर शर्मा, चंद्र शेखर वर्मा, धन पाल प्रजापति आदि उपस्थित समस्त पेंशनरों ने श्रद्धांजलि हवन पाठ सभा में भाग लिया। राजस्व विभाग की समस्या निस्तारण हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 08 फरवरी को समस्या समाधान बैठक की जाएगी जिसमें पैंशन प्रतिनिधि मंडल भागीदारी करेगा।