तीन फरवरी बसन्त पंचमी को ब्राह्मण बटुकों का होगा यज्ञोपवीत संस्कार
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा कालपी द्वारा प्रथम यज्ञोपवीत संस्कार की तैयारियां जोरों पर

कालपी। नगर के यमुना पुल स्थित श्री बाई जी मन्दिर में 3 फरवरी बसन्त पंचमी पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा द्वारा आयोजित ब्राह्मण बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम के तहत आज मन्दिर प्रांगण में मण्डप गाड़कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार कालपी में यमुना की बहती अविरल धारा के किनारे स्थित श्री बाई जी मन्दिर में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा व परशुराम सेना द्वारा 3 फरवरी दिन सोमवार को आयोजित होने वाले ब्राह्मण बटुकों के यज्ञोपवीत संस्कार के मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो गये है पहली बार आयोजित होने वाले डेढ़ दर्जन के करीब ब्राह्मण बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा। उसी क्रम में गुरुवार को मन्दिर प्रांगण में विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन के साथ 9 लोगों के द्वारा मण्डप गाड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजू पाठक, डाक्टर बृजगोपाल द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अवधेश बाजपेई, मनोज पाण्डेय, सज्जन त्रिपाठी, राकेश तिवारी, धर्मेन्द्र द्विवेदी, बृजेश द्विवेदी, अंकित पाठक आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।