“नो हेलमेट, नो फ्यूल” के तहत पेट्रोल पम्पों में चलाया गया चेकिंग अभियान
बिना हेलमेट के वाहनों का संचालन करने व ईंधन भरवाने वालों के चलाया चेकिंग अभियान

उरई। “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” के अन्तर्गत आज सुरेश कुमार, वरिष्ठ-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0/प्रर्व0), राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल व विनय कुमार पाण्डेय, यात्रीकर/मालकर अधिकारी द्वारा अपने प्रवर्तन स्टाफ के सहयोग से “नो हेलमेट, नो फ्यूल” के तहत जनपद के पेट्रोल पम्पों के आस-पास बिना हेलमेट के वाहनों का संचालन करने व ईंधन भरवाने आने वालों के विरुद्ध चेकिंग की गयी।
उक्त चेकिंग में सुरेश कुमार, वरिष्ठ-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0/प्रर्व0), राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल व विनय कुमार पाण्डेय, यात्रीकर/मालकर अधिकारी द्वारा जनपद के पेट्रोल पम्पों के आस-पास बिना हेलमेट के वाहनों का संचालन करने व ईंधन भरवाने आने वालों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त शहर के प्रमुख चौराहों व नेशनल हाइवे पर भी बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहनों का संचालन करने वाले चालकों के विरुद्ध भी चालान की कार्यवाही की गयी। अभियान में समस्त चालकों व आम जनमानस को यातायात/सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा हेलमेट व सीट-बेल्ट एवम् वाहन के समस्त वैध प्रपत्रों सहित वाहन का संचालन करने की सलाह दी गयी तथा वाहन चलाते समय स्टंटबाजी न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, गलत ढंग से ओवरटेक न करने, राँग साइड वाहन न चलाये जाने हेतु एवम् समस्त वैध प्रपत्रों सहित वाहन का संचालन करने की सलाह दी गयी।