कालपी नगर सहित कालपी विधानसभा क्षेत्र के 6 मण्डल अध्यक्षों की हुई घोषणा
सुबोध द्विवेदी को मंडल अध्यक्ष के रूप में मिली कालपी नगर की जिम्मेदारी
कालपी। काफी इंतजार के बाद कालपी नगर समेत कालपी विधानसभा क्षेत्र के 6 मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई। जिसमें सुबोध द्विवेदी को कालपी नगर का दायित्व सौंपा गया।
कालपी नगर में अध्यक्ष बनने को लेकर काफी उठापटक देखने को मिल रही थी तथा सुबोध द्विवेदी, अमरदीप पाण्डेय, ज्योति विश्वकर्मा, दिग्विजय सिंह, रंजनी पाल समेत दो दर्जन के करीब दावेदार अध्यक्ष बनना चाह रहे थे तथा अध्यक्ष पद के लिये काफी उठापटक देखने को मिली तथा सोशल मीडिया पर भी उसकी झलक देखने को मिली। हालांकि मंगलवार की देर रात्रि पार्टी जिला चुनाव अधिकारी सुभाष त्रिपाठी ने जनपद के तमाम मण्डल अध्यक्षों की घोषणा की गयी। जिसमें 220 कालपी विधानसभा क्षेत्र के कालपी नगर के मंडल अध्यक्ष सुबोध द्विवेदी, कदौरा मंडल में हेमन्त साहू, इटौरा में राघवेंद्र कुशवाहा, महेवा में राजेन्द्र सिंह पाल, बाबई में संतोष प्रजापति, कुठौन्द में रूद्र प्रताप सिंह को दायित्व सौंपा गया। वही कालपी नगर की कमान सुबोध द्विवेदी को सौंपे जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है। वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष भारत सिंह यादव, हरगोविन्द सिंह कुंवर जू,संदीप शर्मा, संदीप पांडेय, हर्षित खन्ना, दिग्विजय सिंह, ऋषभ द्विवेदी, कार्तिक द्विवेदी, अमन तिवारी आदि ने नव नियुक्त नगर अध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।