एसडीएम ने निर्माणाधीन कान्हा गौशाला के साथ साथ न्यामतपुर में गौवंशो की व्यवस्थाओं को परखा
कालपी। दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कान्हा गौशाला के साथ न्यामतपुर में भी गौवंशों की व्यवस्था को परखा। इस दौरान उन्होंने निर्माण गुणवत्ता बनाए रखने की नसीहत के साथ गौवंशों का भी उचित रखरखाव करने के निर्देश दिए है।
नगर में स्थाई गौशाला नहीं है जिसके चलते शासन ने गत वर्ष नगर सीमा में कान्हा गौशाला का निर्माण करने के लिए धन अवमुक्त किया था लेकिन नगर सीमा में उसके निर्माण के लिए जमीन नहीं मिली थी हालांकि बाद में तिगरेश्वर मन्दिर के पास कीरतपुर ग्राम पंचायत के मौजा तिगरा में जमीन मिली थी जिसका निर्माण शुरू हो गया है और इसी निर्माण को परखने के लिए बुधवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिँह ने निर्माणाधीन गौशाला को देखा इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवनीश कुमार शुक्ला को निर्माण समय से कराने और गुणवत्ता पूर्वक कराए जाने का निर्देश दिया और कहा कि नगर में संचालित गौशाला गोवंशों के लिए पर्याप्त नहीं है।
इसके बाद उन्होंने महेवा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत न्यामतपुर स्थित कृष्णा गौशाला को देखा जहां पर व्यवस्थाए तो दुरूस्त मिली पर उन्होने मौके पर मौजूद खण्ड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा को क्षेत्र की अन्य गौशालाओ की व्यवस्था इसी तरह करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी गौशालाओं की व्यवस्थाए ऐसी हो जाए तो गौवंशों का भला हो सकता है। इस दौरान उन्होंने एमआरएफ सेन्टर का भी औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।