दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल उरई द्वारा कालपी नगर के जनप्रतिनियों को किया गया सम्मानित
कालपी। नगर के श्याम पैलेस गेस्ट हाउस में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल उरई द्वारा नगर के तीन हस्तियों को मर्हिष वेद व्यास सम्मान से सम्मानित किया गया।
मंगलवार को श्याम पैलेस गेस्ट हाऊस में आयोजित मर्हिष वेद व्यास सम्मान समारोह में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व आईपीएस अधिकारी शत्रुघन सिंह द्वारा पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन, पूर्व विधायक छोटे सिंह, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह सरसेला व पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ कराया तथा कालपी नगर में चेयरमैन के रूप में 10 वर्षों तक बेहतरीन विकास करने वाले पूर्व चेयरमैन कमर अहमद को मर्हिष वेद व्यास सम्मान से सम्मानित किया गया इसके साथ वेस्ट शिक्षक के रूप में पंकज पालीवाल व समाज सेवा के क्षेत्र में राकेश पुरवार को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी शत्रुघ्न ने कहाकि दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का प्रयास है कि बच्चों को सर्वोच्च शिक्षा प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से आज तक जनपद सिर्फ 4-5 आईएएस अधिकारी ही दे पाया यह कसक उनके दिल में थी। उन्होंने कहा कि कालपी उनके हृदय में बसा है मैंने अपनी आत्मकथा में भी उल्लेख किया है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह सरसेला, पूर्व चेयरमैन कमर अहमद ने संबोधित करते हुए बच्चों की पहली शिक्षा की पाठशाला उनके माता-पिता होते हैं। इससे पूर्व तेजस्वी एण्ड ग्रुप द्वारा डान्सर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा संगीत शिक्षक शिवम द्वारा गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया तथा विद्यालय के बच्चों द्वारा एक पानी की पाठशाला का नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमे 2050 तक पानी के लिये कैसे विश्व युद्ध होगा उल्लेख किया गया।
इस दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर शेल्विंग सिंह, अरविंद सोनी, नमन अग्रवाल, अजीत यादव, शिव बालक सिंह यादव, संदीप गुप्ता, प्रेम कुमार गुप्ता, रामदत्त मोनस, अरविन्द शर्मा, अरुण सिंह बना, हर्षित खन्ना, पारस पुरवार, विशाल पोरवाल, पुरुषोत्तम गुप्ता, दीपक धवन, जय खत्री, जय करन सिंह, कन्हैया मिश्रा, कुलदीप शर्मा, शशि पुरवार, अमित पाण्डेय आदि उपस्थित रहे तथा विद्यालय स्टाफ पल्लवी, पलल्व ठाकुर, सार्थक, रिषभ, सगीना जाफरी, शुभम्, विक्रम सिंह, गीता शर्मा, शशि कुमार तिवारी, अनुज श्रीवास्तव, अश्वनी, हरिश्चन्द्र पटेल, आशीष आदि उपस्थित थे।