प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जाने वाले लोगों की हर संभव मदद करें : थानाध्यक्ष
कोंच। नदीगांव थाने में सोमवार को पीस कमेटी का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस ने लोगों से अपील की कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जाने वाले बाहरी लोगों की हर संभव मदद करें ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो। थाने में संपन्न शांति समिति की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष, सभासद, ग्राम प्रधान, व्यापारी सहित तमाम सभ्रांत नागरिक मौजूद रहे। बैठक के दौरान गांवों में सुरक्षा समितियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा लोगों द्वारा रखी गई समस्याओं का जल्द समाधान कराने की बात कही गई।
सर्किल के नदीगांव थाने में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई। थानाध्यक्ष ने कहा, आगामी दिनों में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेला को देखते हुए तमाम बाहरी लोग क्षेत्र से गुजरेंगे, ऐसे लोगों का हरसंभव सहयोग करें। अगर कोई समस्या हो तो पुलिस को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि रात में तेज आवाज में डीजे न बजाएं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें और कोई भी समस्या हो तो तत्काल पुलिस को अगवत कराएं। उन्होंने बताया कि गांवों में सुरक्षा समितियां बनाने के लिए पुलिस गांव-गांव बैठकें कर समितियों का गठन कर रही है। इनका उद्देश्य गांवों में होने वाली गलत गतिविधियों पर नजर रखने के अलावा गांवों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना भी है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामस्वरूप कुशवाहा, एसएसआई शैलेंद्र सिंह, मुकेश द्विवेदी, रामग्रीश, अमित शुक्ला, शुभम परमार, प्रधान मुंशीलाल गिदवासा, बुद्धसिंह कुशवाहा, रामजी लाल, भारत सिंह, रवींद्र, कमलेश, सभासद मठू कुशवाहा, सूरज सिंह पवन झा, शाकिर अली, मोहम्मद जीशान हाशमी, कल्लू खान, सलामत खान, शमीम खान, जीतू परिहार, मुन्ना यादव आदि मौजूद रहे।