उत्तर प्रदेशखेल-खिलाड़ीजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

देश की प्रगति में खेल का एक महत्वपूर्ण रोल रहता है : न्यायमूर्ति अजय भनोट

उरई। चीफ जस्टिस स्व० जगदीश भल्ला की स्मृति में डीसीए जालौन द्वारा आयोजित ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट लीग का फाइनल मुकाबला लखनऊ और कानपुर के बीच खेला गया। दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर और न्यायमूर्ति को जिला जज ने पहले बॉल फेंककर मैच शुभारंभ किया।

टॉस जीतकर कानपुर ने पहले बोलिंग करने का फैसला लिया बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 138 रन बनाए, वही कानपुर ने अच्छी शुरुआत करते हुए बिना विकेट खोए 14.3 ओवरों में ही 141 रन बनाए जिसमें सबसे अधिक आदेश कुमार ने नॉटआउट 75 रन और अमन यादव ने 59 रन बनाए बना कर चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला चैंपियन ट्रॉफी की विजेता बनी, विजेता टीम को मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अजय भनोट ने और प्रमुख सचिव व डीसीए के अध्यक्ष के रविंद्र नायक और जिला जज अचल सचदेव और जिलाधिकारी, एस.पी जालौन ने और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए और बधाई दी।

इस दौरान मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति अजय भनोट ने डीसीए के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट की तारीफ की उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में खेल का एक महत्वपूर्ण रोल रहता है, यह टूर्नामेंट मित्र की ओर सच्चे स्नेह को प्रदर्शित करता है, श्याम बाबू जी और डीसीए की देश के प्रति जो भावना है यह उसको भी व्यक्त करता है आशा करता हूं आगे भी ऐसे अच्छे आयोजन होते रहे और हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहे। मैं इस आयोजन के लिए श्याम बाबू जी और डीसीए की टीम को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। वही प्रमुख सचिव ने भी डीसीए द्वारा आयोजित टूर्नामेंट की तारीफ करते हुए कहा कि संगठन के नियम से चलना और चलाना कुछ सख्त हो सकता है मगर सफल नियम पर चलने पर ही होती है, उन्होंने जिलाधिकारी से क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए भूमि आवंटन की मांग रखी और डीसीए के डायरेक्टर से रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट जालौन में कराए जाने की बात रखी।

डीसीए के संस्थापक व उत्तर यूपीसीए के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्याम बाबू ने जिले के क्रिकेट स्टेडियम के लिए भूमि आवंटन करने की मांग रखी जिसे यूपीसीए के डायरेक्टर प्रेम मनोहर गुप्ता ने भी सराहा। मंच का संचालन डीसीए सचिव विकास कुमार शर्मा ने किया और अतिथियों का स्वागत टूर्नामेंट के कन्वीनर प्रदीप सारोठिया ने किया। कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी और सुरेश निरंजन भईया जी ने भी डीसीए उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। डीसीए की फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया भी न्यायमूर्ति और प्रमुख सचिव ने किया। इसके साथ ही एड वीरेंद्र पाल सिंह अंडर 19 टूर्नामेंट की विजेता कालपी टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किया।

इस दौरान जिला जज अचल सचदेव, सीजीएम, जिलाधिकारी व डीसीए के मुख्य संरक्षक राजेश कुमार पांडे पुलिस अधीक्षक जालौन व डीसीए के संरक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर व डीसीए के संस्थापक श्याम बाबू , सिटी मजिस्ट्रेड उरई, उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी, सुरेश निरंजन भईया जी, प्रदीप सिरोठिया, विनय कुमार सिंह, डॉ अविनाश कुमार, डॉ राकेश रंजन शर्मा, हरेंद्र विक्रम सिंह, इन्द्र मणि डॉ वीरेंद्र कुमार, अनिल सिंदूर, एड हाईकोर्ट प्रतीक चंद्रा, पूर्व रणजी खिलाड़ी विजेंद्र सिंह, एपी सिंह इटावा सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button