उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

पृथक बुन्देलखण्ड राज्य बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर विकसित होंगे : राजा बुंदेला

कालपी। दिन सोमवार 6 जनवरी को पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग लेकर बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों द्वारा बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला के नेतृत्व में निकाली जा रही पदयात्रा रविवार को जनपद जालौन के नूरपुर से यात्रा की शुरुआत हुई टिकावली, पिपरौंधा, महेवा, बैरई, मगरौल आदि के भ्रमण में जनता का अपार समर्थन प्राप्त हुआ।

उक्त पदयात्रा का नूरपुर, महेवा, मगरोल में प्रवेश पर भव्य स्वागत किया गया। राजा बुंदेला इस पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं l राजा बुंदेला ने ग्रामीणों को बुंदेलखंड राज्य की मांग का महत्व समझाते हुए कहा कि यह बुंदेलखंड के लोगों के भविष्य की लड़ाई है। हम सभी ग्रामीणों को एक साथ मिलकर बुंदेलखंड की लड़ाई लड़नी है। उन्होंने जिले के बीहड़ क्षेत्र से हो रहे पलायन के बारे में चिंता करते हुए कहा कि रोजगार के कम अवसर होने की वजह से लोग पलायन कर रहे है। अब डकैत नहीं बचे पर पेट की वजह से लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ रहा है। अलग बुन्देलखण्ड बनेगा तभी ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर विकसित होंगे। सात नदियों का पानी बुन्देलखण्ड में होने के बाद भी बुन्देलखण्ड प्यासा है। मार्ग में तमाम जगह पर किसानों, युवाओं व विभिन्न संगठनों ने पदयात्रा का स्वागत किया। आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य अवश्य बनेगा। बुंदेलखंड राज्य बना तो तरक्की के नए मापदंड तय करेगा।

शिक्षक नेता अशोक राठौर, डॉ० आश्रय सिंह, शिवम चौहान सोनू, सुरेन्द्र पाल सिंह, प्रताप सिंह बुंदेला, दीपक पाण्डेय प्रबंधक रामजी बालिका, कौशल सिंह पूर्व प्रधान मुसमरिया आदि ने भी सभा को संबोधित किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अब उ प्र का विभाजन होना ही चाहिए, अब राज्य का निर्माण बनना आवश्यक है। पूर्व काल में बुंदेलखंड का दो राज्यों में विभाजन कर दिया गया। उसके बाद भी बुंदेलखंड अपने अस्तित्व को बचाये है। यह गौरव और अस्तित्व बचा रहे इसके लिए बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा पृथक बुंदेलखंड के लिए गाँव-गाँव काम कर रही है। बुंदेलखंड हर बुंदेलखंडी की मांग है। इस पदयात्रा के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। अलग राज्य बनने पर बुन्देलखण्ड भारत का मुकुट बनेगा।

इस अवसर पर राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड की लड़ाई को जनमानस तक ले जाने के लिए यह पदयात्रा आयोजित की गई है। भाजपा छोटे राज्यों की समर्थक है। हमें आशा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया बुंदेलखंड 2027 तक आकार लेगा और जल्द बुंदेलखंड की घोषणा होगी। लेकिन हमें सरकार तक बुंदेलखंड की बात पहुँचाना है। उन्होंने विभिन्न संगठनों का एक मंच पर आने का स्वागत किया। उन्होंने अन्य संगठनों से भी पदयात्रा से जुड़ने का आह्वान किया। यात्रा में नगर एवं ग्रामीणों ने भारी संख्या में समर्थन दिया और साथ ही साथ ग्राम प्रधानों ने पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हेतु राजा बुंदेला को समर्थन पत्र सौंपा। साथ ही मिलने वाला जन समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button