किसान भाई पीएम कुसुम योजनान्तर्गत सोलर पम्प की बुकिंग कर अनुदान का उठाएं लाभ : उप कृषि निदेशक
उरई। उप कृषि निदेशक एस० के० उत्तम ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजनान्तर्गत जनपद को वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु विभिन्न क्षमता के कुल 330 सोलर पम्प का लक्ष्य निदेशालय स्तर से प्राप्त है। जिसमें से 235 विभिन्न क्षमता के सोलर पम्प बुकिंग हेतु अभी भी लम्बित है। अनुदान पर सोलर पम्प पाने हेतु विभागीय दर्शन पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर लक्ष्य पूरा होने तक ऑनलाइन बुकिंग की जायेगी।
अतः इच्छुक कृषक विभागीय दर्शन पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर सोलर पम्प की बुकिंग कर अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे कृषक जिनके द्वारा अवशेष कृषक अंश की धनराशि किन्हीं कारणों से निर्धारित अवधि के अन्दर जमा नहीं की गयी थी उनके टोकन निदेशालय स्तर से दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को पुनः कन्फर्म कर दिये गये हैं। जिसके संदेश सम्बन्धित कृषकों के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर भी भेजे गये हैं। ऐसे सम्बन्धित कृषक पोर्टल से चालान जनरेट कर निर्धारित अवधि के अन्दर अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा कर सकते हैं। साथ ही अवगत कराना है कि कतिपय कृषकों के पास विभिन्न नंबरों से फोन / संदेश प्रेषित कर सोलर पम्प की स्थापना पर कृषक अंश जमा करने से सम्बन्धित धोखाधड़ी की जा रही है।
उक्त के सम्बन्ध में कृषक भाईयों को अवगत कराना है कि सोलर पम्प हेतु कृषकों के चयन एवं टोकन कन्फर्म करने की ऑनलाइन व्यवस्था है जो पूरी तरह से पारदर्शी है एवं टोकन कन्फर्म करने के पश्चात कृषि विभाग के पोर्टल पर उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बरों पर मैसेज कृषि विभाग की तरफ से जाता है। तत्पश्चात कृषकों द्वारा चालान जनरेट करने के उपरान्त ही ऑनलाइन / ऑफ लाइन धनराशि जमा की जाती है। अत जनपद के किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि आप किसी भी प्रकार के फोन/संदेश के बहकावे में न आये एवं कृषक अंश इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में चालान के माध्यम से निदेशालय स्तर से निर्धारित खाते में जमा करेंगे। किसी भी समस्या के निराकरण हेतु किसी भी कार्य दिवस के अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में सम्पर्क करें।