उत्तर प्रदेशखेल-खिलाड़ीजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

एमएसवी इंटर कॉलेज कालपी में 5 दिवसीय फुटबाल महासंग्राम का फीता काट कर हुआ उद्घाटन

कालपी। बुधवार को डॉ० बीआर अम्बेडकर की स्मृति में आयोजित 5 दिवसीय फुटबॉल महासंग्राम का आगाज हो गया जिसका उद्घाटन एसडीएम ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने की नसीहत देकर कहा कि इससे सामाजिक सौहार्द भी बढ़ता है।

नगर स्थित एमएसवी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित डाक्टर भीमराव अम्बेडकर तथा ठेकेदार स्व० अनीस कुरैशी की स्मृति में आयोजित इस छठवें 5 दिवसीय फुटबाल महासंग्राम का उद्घाटन करते हुए परगनाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के दौरान कहा कि खेल से शरीर ही स्वस्थ नहीं होता बल्कि इससे मानसिक और सामाजिक विकास भी होता है साथ ही सामाजिक सौहार्द के अलावा भाईचारा भी बढ़ता है इसलिए खेल को स्वस्थ मन से खेलने की जरूरत है और खेल के दौरान होने वाली प्रतिस्पर्धा मैदान तक ही सीमित होनी चाहिए। इस दौरान मौजूद सीओ अवधेश कुमार सिंह ने भी खिलाडियो से कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है जिसमें हार जीत तो होती रहती है लेकिन इसको दिल पर लेने की जरूरत नहीं और हारने के लिए जिम्मेदार कमियों को सुधारने की जरूरत है। वही कार्यक्रम के दौरान बसपा नेता जगजीवन अहिरवार ने भी खिलाड़ियों से कहा कि जीवन में हर इंसान खेल खेलता है और सभी जीतना चाहते हैं पर ऐसा सम्भव नही है बल्कि किसी को तो हारना ही पड़ता पर निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि यह सिलसिला है आज कोई जीतेगा तो कल कोई जिससे जीवन में अनुभव भी मिलता है। इस मौके पर डॉक्टर नरेश मैहर, सुलेमान मसूरी, सलाम मंसूरी, कमल सैनी, ताहिर खान,विजय यादव समेत बड़ी संख्या में जिम्मेदारों के साथ सैकड़ों की संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button