उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कालपी में सिनेमा रोड स्थित नवनिर्मित आर्यावर्त बैंक का हुआ शुभारंभ

कालपी। नगर के सिनेमा रोड स्थित नवनिर्मित आर्यावर्त बैंक का शुभारंभ उरई परिक्षेत्र के आरएम एस आर द्विवेदी ने पूजन अर्चन के साथ फीता काटकर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बुधवार को आर्यावर्त बैंक के उद्घाटन समारोह में पधारे उरई परिक्षेत्र के आर एम एस आर द्विवेदी ने कहा कि यह शाखा सैकड़ों वर्षों से भीरत बाजार में लाला राम स्वरूप गुप्ता की बिल्डिंग में संचालित थी वहां भीड़ भाड़ ज्यादा होने से बैंक ग्राहकों को परेशानी होती थी क्योंकि पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं थी आज यह बैंक सिनेमा रोड में एचडीएफसी बैंक के समीप खुली है ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने का कार्य किया जायेगा तथा बैंक ग्राहक को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान की जायेगी। इससे पूर्व आर एम द्विवेदी ने शास्त्री जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कराया गया तथा फीता काट कर बैंक का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से शाखा प्रबन्धक आकांक्षा अवस्थी, एचआर हेड अंशुल गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक अभय कुमार, संदीप कुमार, प्रबन्धक शोभित मिश्रा, कृष्णकांत बिदुआ, राधिका, शाखा स्टाफ यश चौधरी, अनीता निगम, यशराज, कु० आकांक्षा, लखनलाल, संदीप गुप्ता, राकेश द्विवेदी एड0, ज्ञानेंद्र मिश्रा, दिनेश बाबू श्रीवास्तव, अमित पुरवार, रामजी गुप्ता, अंकित गुप्ता आदि बड़ी संख्या में बैंक के अधिकारी कर्मचारी व नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button