समाज कल्याण विभाग ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 70 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशन धारकों की सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंपी
* अभियान चलाकर सभी का बनाया जाएगा आयुष्मान वय वंदना कार्ड।
* मिलेगा 05 लाख का निःशुल्क इलाज प्रदेश या देश के किसी भी पंजीकृत राजकीय और निजी चिकित्सालय में।
* अस्पताल में भर्ती होने पर जांच, दवाई, सर्जरी, इलाज पर नहीं देना होगा कोई भी शुल्क। 1949 से भी ज्यादा है इलाज के पैकेज इस योजना में।
* स्वपंजीकरण से आयुष्मान ऐप से बनेगा आयुष्मान कार्ड।
* राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय, सभी सीएचसी पीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बनाया जा रहा है 70+ आयु के बुजुर्गों का कार्ड।
* पंचायत सचिवालय और जन सेवा केंद्रों पर भी बन रहा है आयुष्मान कार्ड।
* आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी से आसानी से होता है eKYC
* बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से भी बनाया जा रहा है कार्ड।
उरई। समाज कल्याण विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के 31938 एवं शहरी क्षेत्र में 4976 पेंशनधारी लाभार्थियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को दी है, जिनका विशेष अभियान चला कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना में पांच लाख रुपए तक की उपचार की सुविधा प्रदेश एवं देश के किसी भी पंजीकृत राजकीय एवं निजी चिकित्सालय में भर्ती होने के उपरांत मिलती है जिसमें जांच, दवाई, सर्जरी एवं उपचार का पूरा खर्च सरकार के द्वारा वहन किया जाता है एवं आयुष्मान कार्ड धारक लाभार्थी को उपचार के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ता है।
यह जानकारी देते हुए आयुष्मान भारत योजना के कार्यक्रम प्रभारी डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से सभी ब्लॉक के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के उन पेंशनधारी वृद्धजनों की सूची प्राप्त कर ली गई है, जो सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत विभाग से पेंशन की धनराशि डीबीटी के माध्यम से अपने-अपने खातों में प्राप्त कर रहे हैं। इसमें शहरी क्षेत्र के 4976 लाभार्थियों में से 2422 महिलाएं एवं 2554 पुरुष हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के 31938 पेंशनधारी लाभार्थियों में से 14843 महिलाएं एवं 17095 पुरुष हैं। पंचायत सहायक, सीएचओ एवं आयुष्मान मित्र के माध्यम से इन सभी को आयुष्मान योजना में पंजीकरण करते हुए उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।
सभी 70+ आयु के पेंशनधारी लाभार्थियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को दी गई है, सूची में मोबाइल नंबर भी दिया गया है, जिससे लाभार्थियों से संपर्क करते हुए आयुष्मान कार्ड आसानी से बनाया जा सके। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से भी सभी पेंशनर्स को सूचित किया जा रहा है। इस जनहितकारी कार्यक्रम में हम सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे, सभी को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे।
वही जिला पंचायती राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद ने अवगत कराया कि स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉकवार एवं ग्राम वार सूची प्राप्त कर ली गई है, सभी एडीओ पंचायत और सचिव को निर्देशित किया गया है कि पंचायत सहायक के माध्यम से सभी वृद्धजनों का eKYC अति शीघ्र करवाएं।