उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ हुई बैठक

उरई। मा० उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु मा० जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के कुशल मार्ग दर्शन में मनोरंजन, परिवहन एवं डाक विभाग, विद्युत, मत्स्य एवं कृषि आदि विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज श्री राजीव सरन ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इस राष्ट्रीय लोकअदालत के प्रचार-प्रसार हेतु मनोरंजन, परिवहन एवं डाक विभाग, विद्युत, मत्स्य एवं कृषि के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के परिणामोन्मुखी व सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है। इस पर सभी अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में जिला कृषि अधिकारी श्री गौरव यादव, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक यू० पी० रोडवेज उरई कमल किशोर आर्य, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ0 मुनीश कुमार, डाक विभाग के पोस्ट मास्टर उरई प्रभात नारायण मिश्रा, विद्युत विभाग से रतन लाल, मयंक वाजपेयी, मोहित पटेल, मनोरंजन कर विभाग के प्रतिनिधि सचिन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button