पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पेंशन सेवा केंम्प एवं निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण कैम्प का किया गया आयोजन
कालपी। ठक्कर बाबा इण्टर कॉलेज में पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पेंशन सेवा केंम्प तथा निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण कैम्प का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री चंद्रभान विद्यार्थी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री मोती चंद्र वर्मा जी को श्रद्धांजलि के रूप में आयोजित किया गया। जिसमें मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ व पेन्सन सेवा पर चर्चा की गयी।
श्री ठक्कर बापा इण्टर कालेज मे रविवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां भारती को पुष्पांजलि करते हुए तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कालपी के एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की सेवा के लिए हमारे कार्यालय के द्वार हमेशा खुले हुए हैं। उन्होंने इस तरह से कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एसोसिएशन की सराहना की है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नयन सिंह साहब ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को हर संभव दूर करवाने का भरोसा दिया। एसोसिएशन के पदाधिकारीयों के द्वारा कई तरह की सैनिकों को जानकारी दी गई तथा स्पर्श सिस्टम से होने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया। झांसी के यथार्थ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की टीम के डॉक्टर नीरज (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर धर्मेंद्र (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर सीताराम (जनरल फिजिशियन) डॉक्टर रंजीत (आंख कान गला रोग विशेषज्ञ) तथा मैनेजमेंट के मुखिया फिरोज खान के द्वारा के द्वारा पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों का निशुल्क चिकित्सा परीक्षण किया गया।
कैंप में पूर्व विधायक अरुण कुमार मेहरोत्रा, पृथ्वीराज चौहान, त्रिभुवन सिंह कालेज के प्रवन्धक रोहित विद्यार्थी, ऐसोसिएशन के वरिष्ठ संरक्षक पूर्व लेफ्टिनेंट कमांडर अनूप मेहरोत्रा नौसेना मेडल, संरक्षक मेजर घनश्याम सिंह, संगठन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच, सूबेदार उदय पाल सिंह, हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़, हवलदार राघवेंद्र सिंह सेंगर, कैप्टन संतोष कुमार रायकवार, कैप्टन छेदा सिंह, नायब सूबेदार दिनेश कुमार निगम, हवलदार जितेंद्र सिंह सरदार सरसेला, सैनिक राजा मुखिया, हवलदार अमर सिंह पाल, हवलदार जसपाल सिंह बैरई, हवलदार विजय बहादुर सिंह, हवलदार संतोष सिंह चौहान सिंह, नायब सूबेदार राधेश्याम दोहरे, हवलदार जगराम प्रजापति, हवलदार कौशलेंद्र सिंह जादौन, सूबेदार पतराम सिंह सेंगर, हवलदार कालू सिंह, सूबेदार पुष्कर नाथ हवलदार राम लखन सिंह, सिपाही घासीराम, नायक उम्मीद राम, नायक सरयू प्रसाद, कैप्टन महादेव प्रसाद, कैप्टन लाल सिंह चौहान, सूरदास शिवराज सिंह भदोरिया, सिपाही श्याम सिंह भदोरिया सेना मेडल हवलदार ललन सिंह सहित तकरीबन 200 पूर्व सैनिक और वीर नारियों ने हिस्सा लिया।