कर्णवीर सिंह की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक हुई सम्पन्न
कोंच। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत रविवार को नवीन कृषि मंडी परिसर स्थित किसान भवन में कर्णवीर सिंह इटा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें किसानों ने विभिन्न समस्याएं उठाते हुए इनका निराकरण कराए जाने की मांग की। पंचायत के बाद संगठन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल की अगुवाई में किसानों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया।
दिए गए ज्ञापन में किसानों ने सहकारी केंद्रों पर डीएपी की किल्लत दूर किए जाने, डीएपी की जगह पर जबर्दस्ती नैनो खाद न दिए जाने, तहसील क्षेत्र के कई गांवों में स्थित पुराने नालों की खुदाई और साफ सफाई व टेल बनाए जाने, नाली एवं पुलिया निर्माण, संपर्क मार्ग दुरुस्त कराने, जर्जर और झूलती बिजली लाइनें दुरुस्त कराने, अन्ना पशुओं के विचरण पर रोक लगाने, सहकारी केंद्रों पर बीज उपलब्ध कराने जैसी कई अन्य प्रमुख मांगें रखते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस दौरान महासचिव डॉ. पीडी निरंजन सहित तमाम किसान मौजूद रहे।