संदिग्ध परिस्थितियों में परचून की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ ख़ाक
कोंच। कोतवाली क्षेत्र के विरौरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक परचून की दुकान में आग लग जाने से उसमें रखा तमाम सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदार ने गांव के ही कतिपय लोगों द्वारा रंजिशन दुकान में आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
विरौरा निवासी कृष्ण कुमार ने भेंड़ चौकी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह घर के पास ही एक दुकान चलाता है। शनिवार रात गांव के रहने वाले पिता पुत्र ने उसकी दुकान में आग लगा दी और भाग गए। आग से दुकान का कुछ सामान जल गया और कुछ बाहर बिखरा पड़ा है। इससे पहले भी उक्त पिता पुत्र उसकी दुकान में आग लगा चुके हैं जिसकी शिकायत उसने कोतवाली में की थी। उक्त पिता पुत्र दबंग किस्म के हैं और आए दिन उसके साथ गाली गलौज करते रहते हैं। कृष्ण कुमार ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।