उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जनपद जालौन में पत्रकार को जनसूचना मांगना पड़ा भारी

कोंचपिछले दिनों एक पत्रकार को जनसूचना मांगना इतना मंहगा पड़ गया कि करीब दर्जन भर लोगों ने बीच रास्ते से उसे उठा कर अगवा कर लिया और बुरी तरह मारा-पीटा जिससे वह लहूलुहान हो गया। मामले की शिकायत उस पत्रकार ने स्थानीय पुलिस से की लेकिन अब तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई जिसके चलते उसने अब मुख्यमंत्री को शिकायत भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। ये मामला ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में हुई आगजनी से बावस्ता बताया जा रहा है।

गांव विरगुवां बुजुर्ग निवासी शैलेंद्र सिंह निरंजन पुत्र भगतसिंह झांसी से प्रकाशित एक समाचार पत्र के पत्रकार हैं। पिछले दिनों उन्होंने कोंच ब्लॉक के बीडीओ से विभिन्न गांवों में क्षेत्र पंचायत निधि से कराए गए कुछ कामों में धन का गोलमाल करने के आरोप लगाते हुए जनसूचना मांगी थी। शैलेंद्र ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उक्त आरटीआई को लेकर ब्लॉक प्रमुख से जुड़े कुछ लोग नाराज हो गए और 6 नवंबर को उसे रास्ते में रोककर बुरी तरह मारा-पीटा तथा चार पहिया वाहन से अगवा कर ब्लॉक ले गए जहां फिर से उसकी मारपीट की और उसे झूठा फंसाने के लिए ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में आगजनी की घटना को अंजाम दिया। उसने अपने साथ हुई मारपीट की घटना की शिकायत पुलिस से भी की लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। शैलेंद्र ने बताया कि उसने न्याय की आस में मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है, अगर फिर भी न्याय नहीं मिला तो वह पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन का रास्ता अख्तियार करने को मजबूर होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button