उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

एक हजार से अधिक 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों ने करवाकर अपना पंजीकरण, बनाये गए आयुष्मान कार्ड

उरई। आयुष्मान वय वंदना योजना में सम्मिलित किए गए 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड जिले में बनाया जा रहा है। धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री के द्वारा योजना के शुभारंभ के बाद से अब तक जिले में एक हजार से भी अधिक बुजुर्गों ने अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है।

यह जानकारी देते हुए जनपद में आयुष्मान योजना के कार्यक्रम प्रभारी डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि जिले में पिछले एक सप्ताह में 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के 1017 वृद्धजनों के आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए गए हैं। जिले स्तर से प्रयास किया जा रहा है अभी मुख्य रूप से आयुष्मान कार्ड उरई सहित अन्य शहरी क्षेत्र में ही बनाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी विशेष शिविर का आयोजन करते हुए आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं पंचायत सचिवालय में वृद्धजनों के कार्ड बनाए जा रहे हैं।

कौन है पात्र : 70 वर्ष से अधिक आयु के जनपद के सभी वृद्धजन। इसमें आय की कोई सीमा नहीं है। पंजीकरण के बाद सभी की होगी eKYC, मिलेंगे आयुष्मान कार्ड।

कहां और कैसे बनेंगे आयुष्मान कार्ड : स्वपंजीकरण विधि से आयुष्मान ऐप के सहायता से अथवा किसी भी पंजीकृत राजकीय और निजी चिकित्सालय में आयुष्मान मित्र के पास जाकर अपना आयुष्मान कार्ड जारी करवा सकते हैं। इसके अलावा सभी जन सेवा केंद्रों एवं पंचायत सचिवालय के साथ-साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भी वृद्धजन अपना आयुष्मान कार्ड ईकेवाईसी करवा सकते हैं।

संपर्क किससे करें : डॉ आशीष ने बताया कि योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए 14555 अथवा 180018004444 पर कॉल करके सूचना प्राप्त कर सकते हैं। अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रथम तल पर स्थित आयुष्मान भारत डीआईयू से संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वृद्धाश्रम में 70+ आयु के बुजुर्गों का किया गया पंजीकरण : समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित वृद्धाश्रम उरई में 70 से अधिक आयु के 49 बुजुर्ग वर्तमान में निवास करते हैं। डॉ आशीष ने बताया कि योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने के लिए शिविर लगाकर सभी की सूची तैयार कर ली गई है। अधिकांश बुजुर्गों का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं होने की वजह से कम कार्ड बने हैं। शीघ्र ही बायोमेट्रिक की सहायता पंजीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button