ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना के बाद ब्लॉक परिसर की बढ़ाई गई सुरक्षा
कोंच। कोंच ब्लॉक परिसर स्थित ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना के बाद ब्लॉक परिसर की सुरक्षा को लेकर ब्लॉक प्रशासन यकायक सक्रिय हो उठा है और अवैध रास्तों बंद करने व सरकारी आवासों में अवैध रुप से रह रही लोगों से आवास खाली कराए जाने की मुहिम शुरू हुई है। शनिवार को ब्लॉक प्रशासन ने दो अवैध रास्तों को बंद कराने की कोशिश की जिसमें एक तो बंद कर भी दिया था जिसे कुछ महिलाओं ने गिरा दिया। दूसरा रास्ता वहां जुटी इलाके की तमाम महिलाओं ने बंद नहीं होने दिया और वहीं पर जमकर बैठ गई। हालांकि बाद में जब सीओ अर्चना सिंह ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला तब कहीं जाकर बात बनी। लंबे समय से आवासों में रह रहे लोगों से खाली कराने के लिए उसके आवासों पर ब्लाक प्रशासन ने नोटिस चस्पा करा दिए हैं।
6 नवंबर को कोंच विकास खंड में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर ब्लॉक की सुरक्षा व्यवस्था पर ब्लॉक के अधिकारियों ने ध्यान देना शुरु किया है। शनिवार को ब्लॉक के अधिकारियों ने ब्लॉक परिसर के अवैध रास्तों को बंद कराना शुरु किया तो वहां महिलाएं ब्लॉक के अंदर स्थित मंदिर जाने वाले रास्ते को लेकर कुर्सियां डाल कर बैठ गई। एक प्लॉट में दूसरे अवैध रास्ते में हाल ही में पुलिस की मौजूदगी में बनाई गई दीवार उस इलाके की महिलाओं ने गिरा दिया और नोकझोक करने लगीं। मामला बिगड़ता देख सीओ अर्चना सिंह व प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र कुमार पटेल, अतिरिक्त निरीक्षक लल्लूराम, मंडी चौकी इंचार्ज नितीश कुमार सागर चौकी इंचार्ज अविनाश पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचते ही सीओ ने मोर्चा संभाला, उन्होंने गिराई गई दीवार पर कड़ी नाराजगी जताई व महिलाओं को फटकार लगाई और सरकारी कार्य में बाधा न बनने की बात कही। उन्होंने अपने सामने ही पुनः निर्माण कार्य शुरू करा दिया। कैंपस में 40 साल पुराने बने गेट पर कुर्सियों डाल कर बैठीं महिलाओं को सीओ ने बड़े अपनेपन के भाव से जब समझाया और दीवार बन जाने देने के लिए कहा तो महिलाओं ने सीओ से केवल मंदिर जाने के लिए रास्ता मांगा जिस पर सीओ ने बीडीओ के साथ वार्ता कर उसी के बगल में एक छोटा गेट लगाने का आश्वासन दिया जिस पर महिलाएं खुश हो गईं। इस दौरान बीडीओ मानूलाल यादव, एडीओ पंचायत नरेश दुबे, एडीओ आईएसबी देवेंद्र सिंह निरंजन आदि मौजूद रहे। इधर, उन सरकारी आवासों जिनमें अवैध कब्जा किए लोग पड़े हैं, पर नोटिस चस्पा किए गए हैं।