ग्राम बहराई में डीएम व एसपी ने कच्चे घर में आग लगने से मासूमों की हुई मौत की घटना का लिया जायजा
उरई। रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बहराई निवासी दयाशंकर पुत्र गोरेलाल दोहरे गरीब मजदूर है, वह अपनी झोपड़ी नुमा फूस पुआल से बने कच्चे घर में अपने बच्चों के साथ रहते थे, सुबह 8:30 बजे जब दयाशंकर अपने तीन मासूम बच्चे राज उम्र 6 वर्ष, कन्हैया उम्र 4 वर्ष, सूरज उम्र एक वर्ष को घर में खेलता हुआ छोड़कर भाई एवं घर के अन्य सदस्य मजदूरी पर बाजरा काटने गया था उसी समय उसके घर में अज्ञात कारण से छपरा में आग लग गई जिससे घर गृहस्ती का संपूर्ण सामान सहित उसके दो मासूम पुत्र कन्हैया उम्र 4 वर्ष व सूरज एक वर्ष की आग से जल जाने से मृत्यु हो गई।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने घटना स्थल का जायजा लेकर पीड़ित परिजनों को ढाढांस बंधाते हुए कहा कि पूरे परिवार का सरकार ध्यान रखेगी, किसी भी प्रकार से आर्थिक कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण स्वीकृत कर दिया गया है, परिवार को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएं। दैवीय आपदा राहत के तहत मृत्यु के परिजनों के खाते में तत्काल प्रभाव से चार-चार लाख रुपए भेजने की कार्यवाही की जा रही है।