सपा की व्यापार सभा एवं छात्र सभा की संयुक्त मासिक बैठक हुई सम्पन्न
कोंच। समाजवादी पार्टी के अनुषांगिक संगठन सपा व्यापार सभा और छात्र सभा की संयुक्त मासिक बैठक शुक्रवार को मनोज इकड़या के आवास पर संपन्न हुई जिसमें मौजूद संगठन के लोगों को संबोधित करते हुए सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मनोज इकड़या ने कहा कि स्थानीय स्तर पर व्यापारियों की समस्याओं को सुनें और उन समस्याओं का यथासंभव निराकरण किए जाने का मिलकर प्रयास करें।
पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से व्यापारियों को अवगत कराते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करें। व्यापारियों का मान सम्मान और उनकी सुरक्षा सिर्फ सपा में ही है। छात्र सभा जिलाध्यक्ष रामानंद कुशवाहा ने कहा कि विभिन्न विद्यालयों में व्याप्त समस्याओं को अधिकारियों के सामने लाने का काम करें। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के भविष्य के लिए जितना काम पूर्ववर्ती सपा सरकार ने किया है उतना कभी नहीं हुआ है और भाजपा सरकार छात्र विरोधी सरकार है। बैठक में दोनों फ्रंटल संगठनों के कार्यों की भी समीक्षा की गई और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में महिला सभा की ममता कुशवाहा, सभासद रघुवीर कुशवाहा, इस्लाम बाबा, कार्तिक पटेल अंडा, योगेंद्र यादव, जाहर सिंह, शिवम गुर्जर, मुलायम सिंह कुशवाहा, माधव कुशवाहा, हिमांशु पटेल, अनिल अग्रवाल, कपिल राय, जीत राय, कृष्ण बिहारी, नरेश, सोनू आदि उपस्थित रहे।