उपजिलाधिकारी कालपी ने उर्वरक की सरकारी व प्राइवेट दुकानों का किया निरीक्षण
कालपी। जिलाधिकारी जालौन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कालपी ने नगर व आटा क्षेत्र की उर्वरक की सरकारी व प्राइवेट दुकानों का औचक निरीक्षण किया तथा खाद्य वितरण के अलावा स्टाक व कालाबाजारी को लेकर किसानों से बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश के बाद उपजिलाधिकारी सुशील कुमार ने खाद्य वितरण में किसानों को कोई परेशानी तथा निर्धारित रेट से ऊपर खाद्य की बोरी न बिके तथा खाद्य की काला बाजारी की रोकथाम व वास्तविक हकीकत को जानने के लिये उन्होंने महेवा किसान सेवा सहकारी समिति व राजकीय कृषि बीज भण्डार के अलावा आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र आटा व आटा बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के अलावा नगर की प्राइवेट दुकानों के स्टाक को चैक किया तथा मौजूद किसानों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये उर्वरक वितरण में गड़बड़ी पाई गई तो कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उपजिलाधिकारी सुशील कुमार ने आटा गौशाला का किया निरीक्षण के दौरान मौजूद गौवंशों की संख्या के अलावा पीने के पानी, भूसा, हरा चारा चोकर आदि के स्टाक को चैक किया तथा दवाईयों के अलावा टीनसैट आदि को देखा तथा गौशाला में व्याप्त गन्दगी पर नाराजगी व्यक्त की।