उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

श्री राम श्याम जी महाराज ने पृथ्वी पर भगवान के अवतार के विषय में बताया

कालपी। नगर के मनीगंज में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा सुनाते हुए श्री राम श्याम जी महाराज ने बताया कि भगवान अवतार क्यों लेते हैं जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती और अधर्म का बोलबाला होता है तब तब भगवान श्री नारायण कभी कृष्ण रूप में तो कभी राम रूप में या फिर कभी हरि रूप में अवतार लेकर धर्म की स्थापना करते हैं और अधर्म का नाश करते हैं।

नगर के राधे गार्डन में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन कथा व्यास ने कथा सुनाते हुए श्रोताओं को बताया कि जब मथुरा क्षेत्र में कंस का दुराचार और आतंक पूरी तरह फैल गया तब पृथ्वी कांप उठी फिर भगवान श्री नारायण ने श्री कृष्ण का रूप धारण करके कंस का वध किया और पृथ्वी के जितने भी पापी थे सब का नाश करके भगवान ने पुनः धर्म की स्थापना की। उन्होंने गौ, गीता और गंगा पर प्रकाश डालते हुए महाराज ने बताया की गौ माता की पूजा करने से गौ माता की सेवा करने से बिहारी जी प्रसन्न होते है और मनोकामनाये पूरी करते है पर आज गौ माता पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए राम श्याम जी महाराज ने बताया की प्रत्येक भारतीय नागरिक का ये कर्तव्य है की तन मन धन से जितना बन सके गौ माता की सेवा करनी चाहिए क्यो कि कृष्ण कन्हैया को गौ माता बहुत प्रिय है।साथ ही प्रत्येक युवा को गीता अवश्य पढ़नी चाहिए इसके प्रभाव से हमारा जीवन संस्कार मय होता है और गंगा जो हम भारतीयों के लिए गौरव है माँ गंगा की पवित्रता और स्वछता का हम सबको संकल्प लेना चाहिए। एक दिन पूर्व उन्होंने कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनायी। महाराज जी के द्वारा मार्मिक प्रसंग सुनकर सभी भक्तजन भाव विभोर हो गये। राधे गार्डन कालपी में यह कथा विगत 5 दिनों से चल रही है इस कथा के मुख्य यजमान व परीक्षित रामजी गुप्ता व पत्नी सीमा गुप्ता के अलावा योगेन्द्र नारायन शुक्ल वैद्य, आशुतोष मिश्रा, रामदत्त मोनस, बाबू सिंह यादव,अनिल गुप्ता, अवधेश सिंह, राकेश सभासद ओमप्रकाश शर्मा, अम्बरीष अग्रवाल सभासद, बोबी गुप्ता, मीनू गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, अमित अग्निहोत्री, आशीष गुप्ता, सुरेश कारीगर सहित अनेक श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button