उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

गौशालाओं के केयर टेकरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

कोंच। गौशालाओं की देखभाल करने वाले केयर टेकरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कोंच विकास खंड सभगार में शुरू किया गया है। प्रशिक्षण में गौवंशों की देखभाल एवं गोशाला के रखरखाव आदि के बारे में प्रभारी उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अटल सिंह यादव द्वारा बारीकी से बताया गया।

उन्होंने बताया कि गौशाला में गंदगी न फैलने दें और इसकी नियमित रूप से साफ सफाई करते रहें। हमेशा ताजा हरा चारा और भूसा दोनों मिला कर ही मवेशियों को खिलाएं। सड़ा हुआ चारा या भूसा कतई न डालें। पानी की टंकी की भी नियमित साफ सफाई करते रहें और उसमें अंदर बाहर दोनों तरफ चूना पोते जिससें वह साफ दिखाई दे और इसमें काई न जम सके। उन्होंने बताया कि किसी भी बीमार या कमजोर पशु को अन्य पशुओं से अलग रखें और उसके भोजन पानी की व्यवस्था भी अलग रखें। किसी पशु की मृत्यु होने पर उसकी सूचना ग्राम प्रधान, सचिव व पशु डॉक्टरों को तत्काल दें। एडीओ आईएसबी देवेंद्र सिंह निरजंन ने बताया, पूरे विकास खंड में 4410 गोवंश हैं, इनकी नियमित देखभाल करना सभी की समन्वित जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, मवेशियों के शव का निस्तारण विधि पूर्वक उचित तरीके से किया जाए। इस दौरान डॉ. रूपेंद्र सिंह, गंगाराम, अमर, गवेश, रामनरेश, जीवनदास, गोलू कुमार, किशन कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button