उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

नवागंतुक क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने कालपी कोतवाली का किया निरीक्षण

कालपी। बीती रात्रि पुलिस नवागंतुक क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने कोतवाली कालपी का अर्दली रूम किया। जिसमें लम्बित विवेचनाओं की जानकारी लेने के साथ शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।

कालपी सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद अवधेश कुमार सिंह ने मंगलवार की देर शाम पहली बार कोतवाली कालपी में प्रभारी निरीक्षक कार्यालय में अधिनिष्थों के साथ बैठक कर अर्दली रूम किया तथा मौजूद प्रभारी निरीक्षक व उपनिरीक्षकों से बिन्दुबार लम्बित विवेचनाओं की जानकारी लेने के उपरान्त उन्होनें समय से लम्बित विवेचनाओं को निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिये।इस दौरान उन्होनें कोतवाली के अपराध रजिस्टर व अपराधियों की सूची वाला अन्य कई अभिलेखों को चैक किया तथा चौकी प्रभारी व हल्का प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये। इसके अलावा जुआ सट्टा व अवैध शराब व गांजा बेचने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिये। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक, एसएसआई राजेश कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ, जितेन्द्र सिंह समेत कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक वह दीवान तथा मुंशी मौजूद रहे।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दीपावली के त्यौहार को देखते हुये बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को देखा तथा डियूटी में तैनात पुलिस के जवानों से पूछताछ की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ भी की।

दीपावली के त्यौहार को देखते हुये बैंकों में रूपयों की जमा व निकासी में बढ़ी हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने आज दोपहर सबसे पहले रेलवे सृटेशन चौराहे के समीप स्थित करैन्सी चैस्ट की ब्रांच भारतीय स्टेट बैंक का निरीक्षण किया तथा वहां डियूटी में तैनात पुलिस के जवानों से पूछताछ की तथा बैंक के बाहर खड़े होने वाले व्यक्तियों पर खास नजर रखने तथा बैंक आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने के अलावा बैंक के बाहर खड़ी होने वाली मोटरसाइकिल पर भी नजर रखने के अलावा आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति हैं तो उससे तत्काल पूछताछ करने के निर्देश दिये।इसके अलावा उन्होंने नगर की की बैंक शाखाओं को जांचा व परखा तथा सुरक्षा का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button