एडीएम देवरिया जलराजन चौधरी ने अपने पिता की पुण्य स्मृति में दरिद्रों, असहायों एवं दीन दुखियों को भोज कराया
कोंच। कोंच में उप जिलाधिकारी रहे वर्तमान में एडीएम देवरिया जलराजन चौधरी ने अपने स्वर्गीय पिता बाबूलाल चौधरी की पुण्य स्मृति में रविवार को यहां दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में दरिद्रों, असहायों, दीन दुखियों को भोज कराया।
एडीएम के अनुज अशोक कुमार संग्रह अमीन तहसील कोंच ने अपने हाथों से भोजन परोसते हुए कहा कि दरिद्रों की सेवा और मदद करना पुण्य का काम है। इससे पूर्व उन्होंने समिति से जुड़े लोगों के साथ मिलकर स्व. बाबूलाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और आश्रम में ही स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। समिति संयोजक कढोरेलाल यादव बाबूजी ने कहा कि यहां एसडीएम पद से स्थानांतरित होने के बाद भी एडीएम जलराजन चौधरी प्रति वर्ष अपने स्व. पिता की स्मृति में दरिद्रों को भोज कराते चले आ रहे हैं। इस मौके पर किशनराम, देवेश कुमार, राममोहन वर्मा, केशव बबेले, राजीव अग्रवाल आदि रहे।