नवागंतुक कालपी सीओ अवधेश कुमार सिंह ने पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
कालपी। कालपी सर्किल का पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस उपाधीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने रविवार को करवा चौथ के पर्व को देखते हुए नगर के प्रमुख मुन्ना फुल पावर चौराहा व टरननगंज बाजार में पुलिस ड्यूटी के प्वाइंटों को चेक किया तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
रविवार की दोपहर पुलिस उपाधीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने कोतवाली पुलिस के साथ नगर के मुख्य बाजार टरननगंज स्थित मुन्ना फुल पावर चौराहे पर तैनात पुलिस ड्यूटी के पिकेट को चेक किया तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए अधीनस्थों को करवा चौथ व दीपावली पर्व को लेकर के खास चाक चौबंद रहने के निर्देश दिये तथा अपराधिक गतिविधियों वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये।
वही एक दिन पूर्व शनिवार की देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक अवधेश कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक के साथ नगर के मुख्य बाजार में पैदल गस्त करते हुये दुकानदारों व आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पैदल गस्त के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी व सिपाही मौजूद रहे। वहीं व्यापारियों ने त्यौहार के दौरान ई रिक्शा व चार पहिया वाहन भीतर बाहर न जाने की पुलिस व्यवस्था की सराहना की।