रामपुरा के ऊमरी स्टैंड पर हिताची मनी शॉप एटीएम का फीता काटकर हुआ शुभारम्भ
रामपुरा। कस्बा रामपुरा के ऊमरी स्टैंड पर हिताची मनी शॉप एटीएम का शुभारंभ किया गया।
नगर पंचायत रामपुरा में पुलिस थाने के सामने ऊमरी बस स्टैंड मोड पर एटीएम सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में हिताची मनी शाप एटीएम का उद्घाटन हुआ प्रांतीय शिक्षक नेता अशोक कुमार राठौर ने फीता काटकर एटीएम का शुभारंभ करने के दौरान कहा कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र की बैंको में लेनदेन करने के लिए खाताधारकों की लंबी लाइन है। जिसके कारण जरूरत पर शीघ्रता में रुपया निकासी के लिए बहुत समय लगता है लेकिन हिताची एटीएम सुविधा प्रारम्भ होने के बाद अब लोगों को जरूरतभर कैश की निकासी सरलता से हो सकेगी। इस अवसर पर डॉ० राम अवतार राठौर, संजय सिंह सेंगर रेशू, कप्तान सिंह राठौर, आकाश राठौर, संजय रूपापुर, सत्यम, मिंटू शाक्य, यूनुस खान, सोनू यादव, अखिलेश मिश्रा, संतराम राठौर, संजू झा, कपिल सिंह, मोनू दुबौलिया, सुरेंद्र पाल, अंचू यादव, पवन कुशवाहा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।