उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
पुलिस की सक्रियता से दो वर्ष पूर्व गुम हुआ मोबाइल किया बरामद
जगम्मनपुर। दो वर्ष पूर्व गुम हुआ मोबाइल रामुपरा पुलिस की सक्रियता से बरामद कर उसके असली मालिक को सौंप दिया गया।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम टीहर निवासी आलोक कुमार पुत्र रविंद्र कुमार दीक्षित का आज से लगभग 2 वर्ष पूर्व सैमसंग ए13 मोबाइल गुम हो गया। जिसकी प्राथमिक सूचना रामपुरा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा आईएमईआई एवं सिम नंबर के आधार पर गुमशुदा मोबाइल की तलाश की गई परिणाम स्वरूप उक्त मोबाइल रामपुरा पुलिस ने बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार एवं पुलिस चौकी जगम्मनपुर प्रभारी उप निरीक्षक अनुज कुमार पवांर ने उक्त मोबाइल स्वामी के पिता रविंद्र कुमार दीक्षित निवासी टीहर को सौंप दिया। उक्त मोबाइल जैसे ही उसके उसके असली मालिक को मिला उनका चेहरा खिल उठा।