एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कालपी स्थित हाथ कागज उत्पादन केन्द्र का किया निरीक्षण
सरकारी कागज यूनिट की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को जल्द मुक्त करवाने के दिए निर्देश
कालपी। उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कालपी के कागजीपुरा स्थित हाथ कागज उत्पादन केन्द्र की यूनिट को देखा तथा यहां की बाउंड्री की जर्जर हालत को देखा तथा सरकारी कागज यूनिट की जमीन पर सुरेश कब्जे के मामले में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार कालपी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए खाली कराने की बात कही।
शनिवार की देर शाम उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के साथ कागजीपुरा स्थित हाथ कागज उत्पादन केन्द्र पहुंचे जहां असिस्टेंट डायरेक्टर खौफ इण्डस्ट्रीज अशोक शर्मा ने उनका बुके देकर स्वागत किया तथा मंत्री राकेश सचान वह विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कागज यूनिट का अवलोकन किया तथा कागज यूनिट की जगह पर हुये कब्जे के मामले में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार व तहसीलदार अभिनव तिवारी को जमीन को कब्जा मुक्त कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इसके अलावा कैम्पस की जर्जर बाउंड्री वॉल को देखा तथा कागज यूनिट में लगी मशीनों का अवलोकन किया तथा कच्चें माल व तैयार फाइल कब्र को देखा। इससे पूर्व उन्होंने बुन्देलखण्ड गार्डन में आयोजित हाथ कागज उद्यमी सम्मेलन में भाग लिया तथा हाथ कागज की लगी प्रर्दशनी का शेखर गोयल द्वारा अवलोकन कराया गया तथा ग्रामोद्योग मंडलीय प्रशिक्षण केन्द्र किलाघाट कालपी के प्राचार्य शिशुपाल गोयल, विवेक गुप्ता ने मालीकला से जुड़े कारीगरों द्वारा मिट्टी के वर्तन, खिलौने, दीपक व दिया वो मूर्ति आदि का अवलोकन कराया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी सुशील कुमार, तहसीलदार अभिनव तिवारी, असिस्टेंट कमिश्नर जिला उद्योग केन्द्र प्रभात यादव, शिशुपाल गोयल, अरविन्द यादव, नरेन्द्र तिवारी, भारत सिंह यादव, कुलदीप नारायण शुक्ला, अरविन्द गुप्ता, अरविन्द शर्मा, विनीत गुप्ता, विष्णु गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, हिमांशु शर्मा, पवनदीप निषाद, रविन्द्रनाथ आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।