सैम्पलिंग कर खाद्य विभाग के अधिकारीयों ने कालपी नगर की दुकानों ने मारा छापा
कालपी। नगर में खाद्य विभाग के सैम्पिल अधिकारियों की दस्तक होते ही नगर के बाजार में एक के बाद एक शटर गिरने की आवाजें सुनाई देने लगी तथा सैम्पिल लेने आई टीम के हत्थे आखिर दो दुकानदार आ गये विभागीय अधिकारियों ने रेबड़ी व किसमिस का सैम्पिल भरा तथा खाद्य विभाग की इस कार्यवाही से बाजार में दुकानदारो में हड़कंप देखने को मिला।
खाद्य विभाग की टीम ने शनिवार को जिलाधिकारी जालौन के तहसील दिवस समाप्त होने के बाद खाद्य निरीक्षक कन्हैयालाल ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ जैसे ही मुख्य बाजार टरननगंज में दस्तक दी वैसे ही एक के बाद एक शटर गिरना शुरू हो गये तथा देखते ही देखते किराना, होटल, नमकीन आदि की दुकानें बन्द हो गयी। हालांकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मुहम्मद आरिफ के यहां से रेवड़ी का सैम्पिल भरा तो दूसरी ओर नीरज के यहां से किसमिस का सैम्पिल भर कर परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजे जाने की कार्यवाही की।वहीं खाद्य विभाग की इस औचक कार्यवाही से हड़कंप देखने को मिला।