जिलाधिकारी की अध्यक्षता कालपी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन
62 शिकायती प्रार्थना पत्रों में मात्र 21 शिकायतों का हुआ निस्तारण
कालपी। तहसील सभागार में जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार की मौजूदगी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 62 शिकायती प्रार्थना पत्र आये तथा मौके पर 21 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता मे शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर के रावगंज निवासी उर्मिला ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी विधवा पेंशन रुकी है उसे चालू कराने की मांग की है। ग्राम गोहना निवासी महेन्द्र सिंह व चन्द्र पाल व सुरेश आदि ने प्रार्थना पत्र देकर गांव के विद्यालय में एक शिक्षक बच्चों को विद्यालय पाने नही आता कार्यवाही किये जाने जाने की मांग की है। ग्राम भदरेखी निवासी गीता ने कहा कि मेरे मकान के पीछे पड़ोसी द्वारा जवरन मिट्टी डाल दी जिससे मेरा कमरा वर्षात में गिर गया शिकायत करने धौंस देता हैं कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
ग्राम दशहरी निवासी श्याम किशोर ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गाटा संख्या 242 पर स्थित तालाब पर लोगों ने कब्जा कर लिया हटाये जाने की मांग सहित निम्न विभागों से सम्बन्धित 62 शिकायती प्रार्थना पत्र आये तथा मौके पर 21 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया है ! जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को समय सीमा में प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये है।
समाधान दिवस में जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ला, गौरव यादव जिला कृषि अधिकारी, प्रीति यादव वन विभाग, अखिलेश तिवारी परियोजना निदेशक के अलावा उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, तहसीलदार अभिनव तिवारी, आदर्श राज सहायक अभियन्ता विद्युत, डॉ० दिनेश गुप्ता, तारा शुक्ला नायव तहसीलदार सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।