जल्द ही समस्या का नहीं हुआ निस्तारण तो करेंगे अनशन – अनिल पुरवार
जबरन दो मंजिला भवन निर्माण करके रास्ता किया अवरुद्ध, शिकायत करने के बाद भी कब्जा धारकों पर नहीं हुई कोई कार्यवाही
कालपी। मोहल्ला सदर बाजार स्थित महादेव मंदिर के समीप रास्ता खसरा नंबर 744 रकवा .75 डिसमिल नगर पालिका के अभिलेखों में दर्ज है। इस रास्ते की भूमि पर दबंग भूमि भू माफिया जय खत्री पुत्र रामनाथ खत्री एवं प्रबंधन समिति द्वारा जबरन दो मंजिला भवन निर्माण करके रास्ता अवरुद्ध कर दिया है जिसकी लिखित शिकायतें कई बार उच्च अधिकारियों एवं संपूर्ण समाधान दिवस में की गई किंतु नगर पालिका कालपी के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर मामले का अंत कर दिया जाता है जिसके लिए मंडलाआयुक्त झांसी आयुक्त झांसी मंडल झांसी एवं उप जिलाधिकारी कालपी द्वारा नगर पालिका कालपी को कई पत्रों द्वारा निर्देश दिया गया परंतु नगर पालिका कालपी के भ्रष्ट आर आई रामभुवन एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को गुमराह कर मामले को पिछले 1 साल से लटकाया जा रहा है जिस पर मोहल्ले वासियों ने आज संपूर्ण समाधान दिवस पर एकत्रित होकर शिकायती पत्र प्रस्तुत कर महोदय को बताया कि जिस दिन गुस्सा टूट गया तो हिंसक घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पुरवार ने कहा कि रास्ते के अतिक्रमण को बुलडोजर द्वारा तुड़वाकर रास्ता खाली करवाया जाए एवं जय खत्री के विरुद्ध भू माफिया का मुकदमा दर्ज कर बैठ कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से मेवालाल साहू, योगेश धवन, नीतीश मेहरोत्रा, रविंद्र पुरवार, श्रीकांत पुरवार, लखन द्विवेदी, सुखदेव प्रणामी, संदीप प्रणामी, कपिल दिक्षित, अमित अग्रवाल, मोहित द्विवेदी, पवन विश्वकर्मा, अंकित अग्रवाल, रवि दीक्षित, कृष्ण मुरारी दीक्षित, कीरत गुप्ता, अंकित दीक्षित, अमन द्विवेदी, किशन गुप्ता, अंश गुप्ता, अवनीश कुमार, प्रवीण द्विवेदी, अरविंद पांडे, महिलाओं में सुनीता पांडे, कुसुम द्विवेदी, राम श्री साहू, मिथिलेश दीक्षित ,सुनीता प्रणामी आदि मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।