पेंशनरों की समस्याओं का होगा अति शीघ्र निस्तारण : आनंद कुमार सिंह
आनंद कुमार सिंह ने संभाल वरिष्ठ कोषागार अधिकारी का कार्यभार
उरई। जनपद जालौन में स्थानांतरण के क्रम में जहां वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी को वित्त नियंत्रक राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई जालौन में भेजा गया। तो वहीं आनंद कुमार सिंह को सहायक निबंधक फर्म सोसाइटीज एवं चिट्स झांसी को वरिष्ठ कोषागार अधिकारी के पद पर तैनात किया गया। इसके बाद दिन शुक्रवार 5 जुलाई को कोषागार कार्यालय में आकर अपने कार्यभार को संभाल।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे विभाग में वरिष्ठ नागरिकों का सदैव सम्मान किया जाता है और होता भी रहेगा साथ ही पेंशन से संबंधित किसी भी समस्या को लेकर अगर कोई पेंशनर हमारे पास आता है तो उनकी समस्याओं का निस्तारण हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी और यह प्रयास रहेगा की किसी भी वरिष्ठ नागरिक की विभागीय चूक की वजह से पेंशन रुकने न पाए। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई भी पेंशनर जो की गंभीर अवस्था में अपना जीवित होने का वेरिफिकेशन कराने हेतु विभाग तक नहीं आ पाता तो ऐसी स्थिति में अगर उसके परिजन विभाग को सूचित करते हैं तो ऐसी स्थिति में विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी को उनके घर भेज कर उनके जीवित होने का वेरिफिकेशन कराया जाएगा और अगर फिर भी कोई समस्या आती है तो वह सीधे हमें भी बता सकते हैं और यह पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि उनकी समस्याओं को निस्तारित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कोषागार कार्यालय में सभी कर्मचारियों के नाम एवं उनके पद विभागीय कक्षों में लिखे जाएंगे जिससे आने वाले फरियादियों को उन्हें खोजने में कोई समस्या न हो।