ग्राम मैनूपुर में दो बीघा की गेहूँ की खड़ी फसल जलकर हुई राख
किसानों की सक्रियता से फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
कालपी। रविवार दोपहर हाईटेँशन लाईन टूट कर गेहूँ की फसल पर गिर गई जिससे दो बीघा गेहूँ की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। हालाकि किसानों की सक्रियता से आग आगे नहीं बढ़ सकी है तथा मौके पर फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
गर्मी की शुरुआत के साथ आग की घटनाओं में इजाफा हो गया है। ऐसा कोई भी दिन नही जा रहा है जब किसानों की उम्मीद जलकर खाक न हो रही हों, जिसमे ज्यादातर घटनाओं में आग लगने का कारण फसलों के ऊपर से निकली हाईटेँशन लाईने ही है। इसी कड़ी में रविवार को महेवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम मैनूपुर निवासी कल्लू दीक्षित के खेतो के ऊपर से निकली हाईटेँशन लाईन अचानक टूट कर खेत में खडी गेहूँ की फसल पर गिर गई थी जिससे फसल जलने लगी थी हालाकि आग की सूचना देकर मौके पर आस-पास मौजूद किसानों ने आग को आगे बढने से रोकने का प्रयास किया और आस-पास मौजूद नलकूप चलाकर आग पर काबू पाया जिससे पंकज यादव व कल्लू दीक्षित की महज दो बीघा फसल ही जल सकी है।
पीड़ित किसान के अनुसार अन्य किसान मदद न करते तो आग से भारी क्षति हो सकती थी। वहीं सूचना पर मौके पर पहुँचे अग्नि शमन दल के प्रभारी महेन्द्र बाजपेई के अनुसार टीम जब तक मौके पर पहुँची तब तक नुकसान हो चुका था तथा ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे और उनकी सक्रियता से भारी अग्नि काण्ड होने से बच गया है हालाकि दमकल कर्मियों द्वारा आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया।