आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम व सीओ ने अधिनस्थों के साथ की बैठक
कालपी। कोतवाली कालपी में उपजिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक नें अधिनस्थों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये पेंच कसते हुये 107/16 की कार्यवाही के अलावा शस्त्र लाइसेंस जमा कराने में तेजी लाने के निर्देश दिये।
रविवार की दोपहर कोतवाली कालपी में लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये तथा प्रशासन की भूमिका पर कोई उंगली न उठे इसको लेकर पेंच कसे तथा अधिनस्थों को यह निर्देश दिये कि हल्का व चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंस जमा कराने में तेजी लाने के अलावा 107/16 शान्तिभंग की कार्यवाही को पूरी निष्पक्षता से करने के मामले में पेंच कसे तथा राजनैतिक दलों के लोगों के अलावा जिनमें निष्पक्ष चुनांव में व्यवधान उत्पन्न हो सकता ऐसे लोगों को पांबन्द करने तथा बुर्जुग, समाजसेवी, चिकित्सक, पत्रकार, अधिवक्ताओं के अलावा स्थान्तरित को इस कार्यवाही से दूर रखने के निर्देश दिये। इस दौरान उपजिलाधिकारी हेमन्त पटेल, पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर देवेन्द्र पचौरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, अतिरिक्त इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक मोहित यादव आदि बड़ी संख्या में अधिनस्थ मौजूद थे।