ग्राम पचीपुरा के पास हुआ हादसा, हादसे में बाइक सवार की हुई मौत
पूँछतांछ कर ट्रैक्टर सवार लोगों को पुलिस ने छोड़ा

कोंच। कोंच में रिश्तेदारी में होकर लौट रहे बाइक सवार युवक की बाइक और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई जिससे बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया तो चालक भाग निकला लेकिन ट्रैक्टर में बैठे लोगों को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पकड़े गए लोगों को कोतवाली ले गई लेकिन बाद में छोड़ दिया। पुलिस ने शव को सीएचसी कोंच भिजवाया और पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच कोतवाली क्षेत्र के गांव भेंड़ निवासी संदीप जाटव (35) पुत्र अमर सिंह अपनी एक्ससीडी बाइक से कोंच के तिलक नगर में रहने वाले अपने मौसा चेतराम के यहां से एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहा था तभी पचीपुरा गांव में स्थित पुल के पास एक ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन मौके से ट्रैक्टर लेकर भागे चालक ने कोंच के पंचानन चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर में लगी गिट्टी डामर मिलाने वाली मशीन को छोड़ दिया और ट्रैक्टर लेकर कर भाग गया। ट्रैक्टर पर बैठे लोग भी वहीं उतर गए थे जिनको ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस रात में सभी को कोतवाली ले गई और पूछताछ कर उन्हें जाने दिया। शव को सीएचसी भेजा जहां पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि मृतक विवाहित था व उसके दो बच्चे आंशु (9) और प्रांशु (6) हैं। पुलिस ने बताया अभी मृतक के परिजनों ने तहरीर नहीं दी है।