उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़ा के तहत एबीवीपी द्वारा विभिन्न कार्यकर्मों 8 जनवरी से

कोंच। आगामी 12 जनवरी को मनायी जाने वाली स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम संयोजक और अभाविप कार्यकर्ता शिवांश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जनवरी को क्रिकेट प्रतियोगिता, 10 जनवरी को बैडमिंटन प्रतियोगिता, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम, 14 जनवरी को खिचड़ी भोज, 16 जनवरी को मेहंदी प्रतियोगिता, 17 जनवरी को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व 18 जनवरी को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मथुरा प्रसाद महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। 20 जनवरी को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ उक्त कार्यक्रमों का समापन होगा।