उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

विकास खण्ड डकोर में संचालित 15 आंगनबाड़ी केन्द्रों का हुआ औचक निरीक्षण

अनुपस्थिति एवं लापरवाही के दृष्टिगत 2 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का रोका मानदेय

उरई/जालौन। दिन गुरुवार 21 दिसंबर 2023 को ग्राम मडोरा, मिनौरा, गढर, कुसमी एवं हरदोई गूजर विकास खण्ड डकोर में संचालित 15 आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र संचालन में पायी गयी कमियों/कर्मियों की अनुपस्थिति एवं लापरवाही के दृष्टिगत 2 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय रोका गया है तथा क्षेत्रीय मुख्य सेविका को केन्द्रों का संचालन नियमानुसार कराने हेतु चेतावनी दी गयी है।

ग्राम मडोरा के विभागीय भवन में दो आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है जो निरीक्षण के समय खुले पाये गये है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती मीरा देवी के पास दोनों केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है, ग्राम मिनोरा श्रीमती पदमा देवी, श्रीमती शौभा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित सहायिकाऐं उपस्थित थी। आंगनबाड़ी केन्द्र गढर, कुसमी एवं हरदोई गूजर में हरदोई गूजर में दो कार्यकत्री श्रीमती बबीता एवं मन्जूलता अनुपस्थित पायी गयी है। जिनकों स्पष्टीकरण दिया गया है, स्पष्टीकरण सन्तोषजनक न मिलने पर मानदेय रोककर सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी।

निरीक्षण के दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर विभागीय ड्रेस में उपस्थित होकर नियमानुसार केन्द्र का संचालन करें, शासन की प्राथमिकता में हाॅटकुक्ड फूड योजना का संचालन करें तथा विभागीय योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को दिया जाये। पोषण अभियान के अन्तर्गत नियमानुसार गतिविधियों का आयोजन कराया जाये तथा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को वीएचएसएनडी सत्र पर लाये व उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुये चिन्हित सैम श्रेणी के बच्चों को ई-कवच पर फीड कराया जाये। पोषण ट्रैकर पर समस्त फीडिंग प्रतिमाह ससमय पूर्ण करायी जाये।

केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम होने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि 3 से 6 वर्ष आयु के पंजीकृत सभी बच्चों को प्रतिदिन केन्द्र पर उपस्थित होने हेतु आवश्यक गतिविधियां आयोजित करायी जाये। भविष्य में यदि केन्द्र पर बच्चों की संख्या/ उपस्थिति में सुधार नहीं होता है तो सम्बन्धित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button