3 से 6 वर्ष के बच्चों को गर्म भोजन परोस कर “हॉट कुक्ड मील योजना” का किया शुभारम्भ

उरई। 24 नवम्बर दिन शुक्रवार को उ0प्र0 के मुख्यमंत्री द्वारा कम्पोजिट विद्यालय, पुलिस लाइन जनपद अयोध्या में आंगनबाड़ी केन्द्र के 3 से 6 वर्ष आयु के बच्चों को गर्म भोजन परोस कर ’’हॉट कुक्ड मील योजना’’ का शुभारम्भ किया गया। जिसका लाइव प्रसारण सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीआरडीए, उपायुक्त एनआरएलएम, उपायुक्त मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों, मुख्य सेविका तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिति में विकास भवन उरई में किया गया।
लाइव प्रसारण कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक द्वारा कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु हॉटकुक्ड मील योजना प्रारम्भ की गयी है। जनपद जालौन के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3 से 6 वर्ष आयु के बच्चों को प्रतिदिन गर्म भोजन खिलाया जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के दिशा निर्देशानुसार जनपद जालौन में हॉट कुक्ड मील योजना के संचालन हेतु जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जनपद में 1815 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। जिनमें 71,111 बच्चे 03 से 06 वर्ष आयु के पंजीकृत है। जिसमें से 1264 आंगनबाड़ी केन्द्र प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर एवं परिसर से 200 मीटर दूरी के अन्दर को-लोकेटेड है तथा 551 आंगनबाड़ी केन्द्र नॉन को-लोकेटेड श्रेणी में है। को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय की रसोई से गर्म भोजन आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को खिलाया जायेगा तथा नॉन को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी सहायिका द्वारा स्वयं गर्म भोजन तैयार कर बच्चों को खिलाये जाने का प्राविधान किया गया है।
जनपद जालौन में हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारम्भ सदर विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना उरई शहर के मोहल्ला शिवपुरी वार्ड-25 में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र पर किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित 30 बच्चों को मा0 सदर विधायक, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व सीडीपीओ उरई शहर द्वारा अपने हांथो से गर्म खाना परोस कर हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारम्भ किया गया।