जब जिलाधिकारी ने दीपावली के अवसर पर स्कूली बच्चों को बाँटे उपहार

उरई/जालौन। 10 नवम्बर दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मड़ोरा, आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के साथ दीपावली त्यौहार मनाया। उन्होने उपहार स्वरूप बच्चों को स्वेटर, पानी की बोतल, चाकलेट, दीपक, मिठाई आदि वितरित करने के साथ ही उन्हे दीपावली की शुभकामनाएं दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होने बच्चों को दीपावली त्यौहार, भाई दौज आदि त्यौहारों को अपने परिवार सहित हर्षोल्लास के साथ मनाये। जिलाधिकारी ने बच्चों से वार्ता कर उनका हालचाल जाना, साथ ही बच्चों से कहा कि अपना अभी से लक्ष्य बनाकर निरन्तर पठन-पाठन कर उपलब्धियां हासिल करते हुये जनपद के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन कर देश के विकास के लिये अपनी अहम भूमिका निभायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश आदि मौजूद रहे।