पहली पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किए गए सपा संस्थापक मुलायम सिंह
कोंच। समाजवाद के प्रणेता डॉ. राममनोहर लोहिया और जनेश्वर मिश्र को अपना आदर्श मानने वाले तथा धरती पुत्र जैसे सम्मान से प्रतिष्ठित समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के रक्षा मंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री रहे स्व. मुलायम सिंह यादव ‘नेताजी’ की पहली पुण्यतिथि पर मंगलवार को सपाइयों ने उन्हें शिद्दत से याद किया। ‘नेताजी अमर रहें’ के नारे लगाते हुए सपाइयों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इसके बाद सीएचसी पहुंचकर सपाइयों ने वहां भर्ती मरीजों और तीमारदारों के बीच फल वितरित किए।
स्थानीय गहोई धर्मशाला में सपा नगर अध्यक्ष अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं, कार्यकर्ता के अलावा समाजवादी विचारधारा को मानने वाले सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता सरनाम सिंह यादव, रामशरण कुशवाहा, संजीव तिवारी, हरिश्चंद्र तिवारी, माजउल्ला खां गौरी, मनोज इकड़या ने अपने विचारों में कहा, मुलायम सिंह यादव एक नेता नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं। समाजवाद को अपनाकर उन्होंने गरीबों, मजलूमों, शोषितों, वंचितों, किसानों के हक और मान सम्मान की लडाई लड़ने का काम किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। नगर अध्यक्ष अमित यादव ने मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति की दशा और दिशा को बदलने का काम किया। उनके रक्षा मंत्री रहते दुश्मन सीमा की ओर देखने का साहस नहीं जुटा पाए। जब भी समाजवाद की बात होगी, नेताजी उसके पर्याय बने रहेंगे। अमित ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर मुलायम सिंह के सपनों को साकार करने के लिए पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के हाथ मजबूत कर पार्टी को शिखर पर ले जाने का आह्वान किया। संचालन हरिश्चंद्र तिवारी ने किया। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत नगर अध्यक्ष समेत सभी कार्यकर्ताओं ने सीएचसी पहुंचकर वहां भर्ती मरीजों और तीमारदारों के बीच फल वितरित किए।
इस मौके पर पंकज गुर्जर, रामानंद कुशवाहा, राघवेंद्र यादव घुसिया, सभासद रघुवीर कुशवाहा, रिजवान कुरैशी, प्रधान विरगुवां रवि महाराज, सतीश परिहार सामी, इफ्तिखार अहमद, नसीम निहारिया, कलीम अंसारी, रवि यादव, सचिन यादव, भोलानाथ झा, ताहिर कुरैशी, रहीस यादव, डॉ. सोनू यादव, राजू यादव, अनिल अग्रवाल, शिवम गुर्जर, रोहित गुर्जर, केशव यादव, प्रदीप निरंजन, अभय सेता आदि मौजूद रहे। एक अन्य श्रद्धांजलि सभा आदित्य सभागार में आयोजित की गई जिसमें सपाइयों ने स्व. नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अधिवक्ता अनिल वैद, प्रतिपाल सिंह गुर्जर, जमींपाल सिंह गुर्जर, हाजी रहम इलाही कुरैशी, प्रधव मिश्रा, लालजी पटेल, यासीन, महेंद्र सिमिरिया, शांतनु यादव, छोटू टाइगर, मुनब्बर अली, अभय शर्मा, सभासद माधव यादव, उज्ज्वल तिवारी, शुभम, मोनू उपाध्याय आदि मौजूद रहे।